डिवाइडर पर तड़पता पड़ा पूर्व मंत्री का पौत्र
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सिधौली में महमूदाबाद चौराहे के आगे हाईवे पर हुए हादसे में पूर्व राज्य वित्त मंत्री श्याम लाल रावत के पौत्र की मौत हो गई। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। हादसा किस वाहन से हुआ, यह पता नहीं चल पाया है। बाइक सवार अखिलेंद्र प्रताप रावत उर्फ लगी रात में घर से कृषि फार्म पर जाने काे निकला था। कृषि फार्म में ही पूर्व मंत्री का आवास बना है, यह अहमदपुर जट में हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद राहगीरों ने घायल लकी को डिवाइडर पर लेटा दिया। इसके बाद वह तड़पता रहा। घर वालों को सूचना मिली तो वह हादसे के करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंचे। तब तक लकी की जान जा चुकी थी। फिर उसे सिधौली कस्बे में प्रेमनगर में अपने घर ले आए। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम तक उसका शव घर नहीं लाया जा सका था।
पूर्व मंत्री का पौत्र अखिलेंद्र प्रताप रावत उर्फ लकी रविवार रात कृषि फार्म पर बाबा के पास सोने के लिए निकला था। अखिलेंद्र के पिता राजेश रावत परिवार के साथ कस्बे में प्रेमनगर मुहल्ले के आवास में रहते हैं। लखनऊ की तरफ महमूदाबाद चौराहे के आगे के पेट्रोल पंप के पास लकी की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। घटना रात के 9.45 बजे की बताई जा रही है। अपरिचित राहगीरों ने युवक को घायल देख उसे डिवाइडर पर लेटा दिया था। घर वालों को किसी तरह से खबर मिली तो वह लोग करीब रात के 10.40 बजे के समय मौके पर पहुंचे थे। घर वालों के पहुंचने से पहले लकी की मौत हो चुकी थी।