उत्तर प्रदेशराज्य
कंफर्म सीट के लिए युवा बन रहे बुजुर्ग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-7 में परिवार सहित सफर कर रहे बस्ती निवासी संतोष विश्वकर्मा का टिकट जब टीटीई ने चेक किया तो वह हैरान हो गया। टिकट पर उम्र 63 वर्ष थी, जबकि संतोष विश्वकर्मा की उम्र 45 साल।
टीटीई ने जब इस खेल के बारे में पूछा तो पता चला कि संतोष को बस्ती से कल्याण जाने का कंफर्म टिकट दलाल ने बनाकर दिया। इस कंफर्म सीट को वरिष्ठ नागरिक कोटे से बनाया गया। गलत तरीके से वरिष्ठ नागरिक कोटे की कंफर्म टिकट हासिल करने पर संतोष विश्वकर्मा को न केवल 250 रुपये जुर्माना देना पड़ा। बस्ती से कल्याण तक पूरा किराया फिर से टीटीई को जमा करना पड़ा।