बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर की करतूत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बेसिक शिक्षा विभाग के एक अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह का है। वीडियो में विशेष सचिव एक युवती के साथ अश्लील वीडियो चैट करते नजर आ रहे हैं। वहीं, विशेष सचिव इसे मार्च माह का बता रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर वीडियो बनाया गया है। अब इस वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल भी करने की कोशिश की जा रही है।
फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए वीडियो चैट होने का किया जा रहा दावा
विशेष सचिव आरवी सिंह का कहना है कि वीडियो मार्च का है। वह सचिवालय में काम कर रहे थे। उसी दौरान सोशल वर्कर के रूप में किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिस महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी उसकी फ्रेंड लिस्ट में कई स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं। उसको देखते हुए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। कार्यालय में कार्य के दौरान एक लिंक आया।
मामले में SP साइबर सेल विवेक रंजन राय ने बताया कि करीब एक माह पहले बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने शिकायत की थी। उन्होंने 2-3 दिन पहले लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। जांच चल रही है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।