उत्तर प्रदेशराज्य
बीयर पीने की सजा…दो दिन तक पिटाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत बिरधा चौकी इंचार्ज और दो पुलिस कर्मियों ने एक युवक को चौकी में बंदकर दो दिनों तक पीटा। वहीं उसको छोड़ने के एवज में उसके परिजनों से एक लाख रुपये लिए।
बाद में धारा 151 में युवक का चालान कर उसे रिहा किया। जमानत पर छूटने के बाद पीड़ित युवक जब घर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे रविवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने चौकी इंचार्ज सहित दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।