CGL परीक्षा की तिथि घोषित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामकी तिथि को संशोधित कर दिया है। इसके मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा अगस्त में 13 तारीख को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, सीजीएल के लिए स्किल टेस्ट सितंबर में 15 और 16 सितंबर को 2021 में आयोजित किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं।
![](https://swatantradesh.com/wp-content/uploads/2021/07/download-68.jpg)
टियर 1 एग्जाम- 13 अगस्त, 2021 से 24 अगस्त, 2021
स्किल टेस्ट- 15 सितंबर और 16 सितंबर, 2021
बता दें कि SSC CGL परीक्षा के माध्यम से कुल 7000 से अधिक पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा साल 2020 में आयोजित होनी थी, जिसे COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब एसएससी ने सीजीएल और स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए संशोधित परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं।