उत्तर प्रदेशराज्य
नौ हजार पीआईसीयू बेड तैयार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश में पीडियाट्रिक आईसीयू के लगभग नौ हजार बेड तैयार कर लिए गए हैं। हालांकि कुछ अस्पतालों में अभी काम चल रहा है। इस संबंध में 20 जुलाई तक सभी सीएमओ को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 3,532 और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 2,915 बेड के पीआईसीयू तैयार किए गए हैं।

इसी तरह मंडलीय व जिला अस्पतालों में भी 40- 40 बेड के पीआईसीयू तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जबकि सीएचसी में 10 बेड के पीआईसीयू बनने हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि ज्यादातर कार्य पूरा हो गया है। कुछ अस्पतालों में वार्ड बन गया है, लेकिन उपकरण लगाने का कार्य चल रहा है।




