जनसंख्या नीति की टाइमिंग पर सवाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :योगी सरकार उत्तर प्रदेश की आबादी को कंट्रोल करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून ला रही है। इसका ड्राफ्ट बनकर तैयार है। लेकिन उससे पहले इसका विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कानून लाने की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। कहा, गुण- दोष से अधिक इस राष्ट्रीय चिंता के प्रति गंभीरता व इसकी टाइमिंग को लेकर सरकार की नीति और नियत दोनों पर शक व सवाल खड़ा हो रहा है। क्योंकि लोगों को इसमें गंभीरता कम और चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है।
सरकार बनते ही काम करती सरकार
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, अगर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यूपी भाजपा सरकार थोड़ी भी गंभीर होती तो यह काम सरकार को तब ही शुरू कर देना चाहिए था, जब इनकी सरकार बनी थी। फिर इस बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करती तो अब यहां विधानसभा चुनाव के समय तक इसके नतीजे भी मिल सकते थे।