रफ़्तार तेज तो कटेगा चालान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बढ़ते हादसों को कम करने के लिए राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने फर्राटा भर रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कमर कस ली है। राजधानी के चार मार्गों पर अब 40 से अधिक रफ्तार से अगर किसी वाहन ने फर्राटा भरा तो उसका लेजर स्पीड रडार कैमरे से आटोमैटिक चालान हो जाएगा। चालान होने के कुछ देर बाद ही वाहन स्वामी के मोबाइल पर ओवर स्पीड के कारण किए गए चालान का मैसेज भी आएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल शहर के चार रूटों पर यह व्यवस्था की गई है।
इन रूटों पर भरी रफ्तार तो कटेगा चालान
- खुर्रम नगर चौराहे से समता मूलक मार्ग
- 1090 चौराहे से कालीदास मार्ग
- अवध हास्पिटल (बाराबिरवा चौराहा) से दुबग्गा
- बंगला बाजार से कैंट
एक किमी दूरी से ट्रेस कर लेगा वाहनों की स्पीड, लगाए गए 10 कैमरे : उक्त चार मार्गों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखने के लिए 10 लेजर स्पीड रडार कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरा करीब एक किमी दूर सामने से आ रहे वाहनों की लेजर के माध्यम से स्पीड ट्रेस करने के साथ ही उसका नंबर भी देख लेंगे।