उत्तर प्रदेशराज्य

DGP का चार्ज संभालेंगे मुकुल गोयल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :साल 1987 बैच के IPS मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया गया है। शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे मुकुल गोयल डीजीपी मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश सरकार ने बीते बुधवार को IPS मुकुल गोयल को प्रदेश के डीजीपी पद पर नियुक्त किया था। बता दें, वर्ष 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन के पद पर तैनात थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार की दोपहर बाद उन्हें अपने प्रदेश काडर में लौटने के लिए बीएसएफ से कार्यमुक्त कर दिया।

लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे IPS मुकुल गोयल।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उनको बीएसएफ से रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया गया। निवर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मंगलवार को भी चार्ज छोड़कर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को सौंप दिया है। मुकुल गोयल को विधानसभा चुनाव में पूर्व डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपकर यूपी सरकार ने उन पर भरोसा जताया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। खासकर कई डीजी और एडीजी रैंक के अफसरों अधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकते है।

Related Articles

Back to top button