ज्यादा संक्रामक होगा डेल्टा प्लस वायरस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर आए या ना आए, लेकिन अभी से इसके प्रति सभी को सतर्क रहना होगा। यदि तीसरी लहर आई तो इसमें डेल्टा प्लस वायरस का भीषण प्रकोप देखने को मिल सकता है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के निदेशक डा. आरके धीमन के अनुसार डेल्टा प्लस वायरस इतना अधिक संक्रामक होगा कि वह मौजूदा वैक्सीन को चकमा दे सकता है, लेकिन टीकाकरण करा चुके लोगों के गंभीर होने व मौत का खतरा कम होगा। इसलिए सभी को वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है।
डा. धीमन के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वायरस ने भी अपना घातक रूप दिखाया था, मगर जिन्हेंं वैक्सीन लग चुकी थी, उनमें गंभीरता और मौतें सिर्फ नाम मात्र की रही। यदि वैक्सीनेशन नहीं हुआ होता तो मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता था। इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को अनिवार्य रूप से अपना टीकाकरण करा लेना चाहिए।
डेल्टा प्लस वायरस का खतरा कम करना आसान : डा. धीमन कहते हैं कि डेल्टा प्लस वायरस भले ही डेल्टा से अधिक संक्रामक होगा, लेकिन इसका खतरा कोविड अनुरूप व्यवहार व अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के जरिए कम किया जा सकता है। अभी तीसरी लहर आने में वक्त है। तब तक अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन हो सकता है। इसलिए टीकाकरण कराने में लोग जरा भी लापरवाही न बरतें।