उत्तर प्रदेशराज्य
बार-बार ओटीपी लेने पर कोविन देगा अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने फैसला लिया है कि अगर कोई व्यक्ति कोविन वेबसाइट पर जाकर बार-बार स्लॉट की जांच करता है या फिर बार-बार ओटीपी मांगता है तो वेबसाइट उनकी टीम को अलर्ट भेजेगी जिसके बाद उक्त व्यक्ति पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

अगर एक दिन में स्लॉट के लिए एक हजार या फिर ओटीपी के लिए 50 बार क्लिक किया जाता है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि यह प्रतिबंध कुछ समय के लिए लगेगा लेकिन अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 15 मिनट में 20 से ज्यादा बार स्लॉट देखने वालों का एकाउंट स्वत: लॉग आउट हो जाएगा।