लोकसभा में कई बार दोहराया ये शब्द
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पर लोकसभा में अपना जवाब पेश किया और इसे नीतियों पर आधारित बताते हुए कहा कि इसके जरिए किए गए सुधारों से देश दुनिया के शीर्ष अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। उन्होंने राजस्व के तहत किए गए सुधार से लेकर किसानों के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया साथ ही कल दिए गए कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार भी किया। आज चर्चा के दौरान सदन में वित्त मंत्री ने बार बार ‘दामाद’ शब्द का इस्तेमाल किया।
आत्मनिर्भरता’ की ओर बढ़ाया गया एक कदम है यह बजट
वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट देश का ‘आत्मनिर्भरता’ की ओर बढ़ाया गया एक कदम है। सदन में बजट पर चर्चा के दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियां सरकार को देश की प्रगति के लिए किए जा रहे कामों में पीछे नहीं कर सकती है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम देश की आम जनता के लिए काम कर रहे हैं। हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए। भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया
कांग्रेस ने वोट के लिए किसानों को किया गुमराह
वित्त मंत्री ने कहा, ‘2013-14 में राजस्व के तहत 1,16,931 करोड़ रुपये , पूंजी के तहत 86,741 करोड़ और 44,500 करोड़ रुपये पेंशन के तहत आवंटित किए गए थे। अब राजस्व के तहत 2,09,319 करोड़, पूंजी के तहत 1,13,734 करोड़ और पेंशन के तहत 1,33,825 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सवाल था कि आपने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है? इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया।
संसद (Parliament) के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है। आज लोकसभा (Lok sabha) में प्रश्नकाल नहीं हुआ। बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे के बजाए आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई