IAS और IFS प्रिलिम्स के लिए आवेदन इतने तक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 की संयुक्त अधिसूचना आज, 10 फरवरी 2021 को जारी की जानी है। आयोग द्वारा जारी वर्ष 2021 के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होने के साथ आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होनी है।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार यूपीएससी प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना कट-ऑफ डेट की घोषणा यूपीएससी नोटिफिकेशन 2021 के माध्यम की जानी है।
सिविल सेवा परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न चरणों के माध्यम से विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।