उत्तर प्रदेशराज्य

जल्द मिल सकता है यूपी-दिल्ली को तोहफा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के लोगों की भी राह आसान करने वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लगभग तैयार है। निर्माण की तेजी गति को देखकर माना जा रहा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे तोहफा अगले महीने हर हाल में मिल जाने की उम्मीद है।

       निर्माण से जुड़ी कंपनियों ने बचे काम को पूरा करने में पूरा जोर लगा दिया है।

एनएचएआइ के डीजीएम मुदित गर्ग के मुताबिक, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कड़ी में परतापुर इंटरचेंज समेत सभी काम मार्च के पहले सप्ताह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। काम की गति से ऐसा लगता है कि यह फरवरी के अंतिम दिनों में ही पूरा हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। एनएचएआइ ने पहले कहा था कि एक्सप्रेस-वे का निर्माण 15 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन काम की गति से अंदाज लगाया जा रहा है कि इसे पूरा करने में मार्च का पहला सप्ताह भी लगेगा।

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर सकते हैं। इस बाबत मंत्रालय की ओर से अनुरोध पत्र भी भेजा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button