नाकाम होने पर खुद लगा ली फांसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कुर्सी थाना के मौहसंड में एक महिला ने अपने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मरने से पहले अपने बच्चे को फांसी के फंदे पर लटका कर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों के आ जाने के बाद मासूम की जान बचाई जा सकी।
मौहसंड की रुबी पत्नी इब्राहिम शुक्रवार शाम को घर पर अकेली थी। पति इब्राहिम टिकैतगंज कस्बे लगी साप्तहिक में बाजार सब्जी खरीदने गया हुआ था। परिवारजन की माने तो शाम को बच्चों ने आपस में किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई की। जिस पर महिला ने दोनों बच्चों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं महिला ने छोटे लड़के अखलद के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसे लटका दिया। बच्चों की आवाज सुन पड़ोस की महिलाएं व ग्रामीण मौके पर पहुंचे गई। किसी तरह बच्चों को छुड़ा कर घर से बाहर ले आई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि घटना के समय पति घर पर मौजूद नहीं था। जांच चल रही है।