मौलाना ने हिन्दूवादी नेता को कहे अपशब्द
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान बीते दिनों मौलाना अली कादरी द्वारा हिन्दू वादी नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहे जाने पर लोगों में आक्रोश है। इस पर हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेहद नाराजगी जताई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज नाथ योगी ने मंगलवार को इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला को प्रार्थना पत्र देकर मौलाना अली कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
इस सम्बंध में पार्टी के अध्यक्ष सरोज नाथ योगी और प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी ने कहा कि चार जनवरी को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान मौलाना अली कादरी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहा है। इससे हिन्दू काफी आहत है। इस लिए मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।