केजीएमयू की आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त करने की कवायद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केजीएययू की बदहाल इमरजेंसी सेवाओं के सुधार का दोबारा खाका खींचा गया। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस, एमएस के अलावा हर यूनिट के इंचार्ज नामित किए गए हैं। कुलपित लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
कुलपति ने इमरजेंसी सेवाओं के सुधार के लिए प्रशासनिक ढांचे को मजूबत करने का फैसला किया है। ऐसे में हर विभाग की इमरजेंसी यूनिट के अलग-अलग इंचार्ज नामित किए हैं। 15 दिसंबर को जारी आदेशों में सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी के अलावा एमएस डॉ. सिद्धार्थ कुमार को बनाया गया है। वहीं होल्डिंग एरिया-वन का इंचार्ज
डॉ प्रेम राज व डॉ तन्मय तिवारी को बनाया गया है। वहीं होल्डिंग एरिया-टू के इंचार्ज डॉ नरेंद्र कुमार व डॉ अमिय अग्रवाल को बनाया गया है। वहीं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रभारी डॉ हैदर अब्बास रहेंगे। ट्रॉमा सर्जरी यूनिट की प्रभारी डॉ अनीता सिंह, जनरल सर्जरी यूनिट के प्रभारी डॉ मनीष अग्रवाल, ऑर्थोपेडिक्स यूनिट के प्रभारी डॉ देवेश अग्रवाल, न्यूरो सर्जरी यूनिट के प्रभारी डॉ अंकुर बजाज, इंटरनल मेडिसिन यूनिट के प्रभारी डॉ अजय चौधरी, बाल रोग यूनिट के प्रभारी डॉ निशांत वर्मा, टीवीयू के प्रभारी डॉ विपिन कुमार सिंह, न्यूरोलॉजी यूनिट की प्रभारी डॉ श्वेता पांडे व क्रिटिकल केयर मेडिसिन यूनिट के प्रभारी डॉ सैयद नबील मुजफ्फर को बनाया गया है।