सिपाहियों पर महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोप
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोरखपुर के गुलरिहा थाने पर तैनात दो सिपाहियों पर महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। महिला की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सिपाहियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उसने बताया कि उनका दामाद विदेश में रहता था। थाने पर तैनात सिपाही एक साल से उसकी बेटी का शारीरिक शोषण कर रहे थे।
विदेश में नौकरी करने वाले पति ने जानकारी होने छोड़ा
पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि एक साल पहले उनका दामाद विदेश में नौकरी करने चला गया। जिसके बाद बेटी मायके चली आई। भटहट चौकी पर तैनात दो सिपाही एक मामले की जांच करने गांव में आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने बेटी का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने बेटी का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। एक साल बाद दामाद विदेश से लौटा तो बेटी को ससुराल ले गया।
ससुराल जाने से रोकते थे
विदेश से लौटने के बाद पत्नी को विदा कराने युवक जब ससुराल पहुंचा तो उसने साथ जाने से मना कर दिया और घर से गायब हो गई। कुछ दिन बाद फिर वापस लौटी तो पति विदा कराकर अपने ले गया। आरोप है कि वह सिपाहियों के साथ गई थी।
चौकी से हटाए गए सिपाही
मामले की जानकारी होने पर थानेदार ने दोनों सिपाहियों को भटहट चौकी से हटाकर थाने पर अटैच कर दिया। लेकिन महिला के घरवाले कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। मामला एसएसपी के यहां पहुंचने के बाद सिपाहियों की मुश्किल बढ़ गई है।