स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा को मिली जीत
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :
विधान परिषद स्नातक कोटे की सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा चुनाव जीत गए हैं। महज घोषणा बाकी है। शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे परिणाम सामने आया। सपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केदार नाथ सिंह से 2666 वोट की बढ़त बनाकर आगे रहे। 21 राउंड की गिनती में आशुतोष को 25351 वोट व केदारनाथ सिंह को 22685 वोट मिले हैं । अब तक 20 प्रत्याशी एल्मिनेट हो चुके हैं। सिर्फ 21वां प्रत्याशी के रूप में केदार नाथ सिंह को एल्मिनेट होना बाकी है। स्नातक सीट पर 22 प्रत्याशियो ने भाग्य आजमाया था।
अंतिम प्रत्याशी के द्वितीय वरीयता के वोट सपा प्रत्याशी में ट्रांसफर होंगे। जीत के लिए 39 हजार निर्धारित कोटा प्रत्याशी की ओर से नही पाया जा सका। सर्वाधिक वोट पाने वाले के कारण आशुतोष चुनाव जीत चुके हैं। आयोग से अनुमति के बाद करीब 3 बजे परिणाम घोषित किया जाएगा। सपा प्रत्याशी ने एल्मिनेट 20 प्रत्याशियों के द्वितीय वरीयता के वोट में अच्छी सेंधमारी की, इसलिए जीत सुनिश्चित हो सही। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि आयोग से अनुमति मांगी गई है। इससे पूर्व एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट का परिणाम शुक्रवार दोपहर को घोषित किया गया था। कांटे की लड़ाई में सपा प्रत्याशी लाल बिहारी यादव 7766 मत पाकर विजयी रहे।
आब्जर्वर की मौत से कर्मचारी मायूस
एमएलसी शिक्षक सीट के लिए निर्वाचन आयोग से नियुक्त आईएएस अधिकारी अजय सिंह की सुबह 9.30 बजे इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलते अधिकारी दुखी हो गए। मतगणना स्थल पर तैनात सभी ने आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। बहुतायत अधिकारी गणना स्थल से सीधे शुभम स्थल निकल गए।