तेज रफ्तार बेकाबू वाहन पेड़ से टकराया
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में खीरों थाना क्षेत्र में शिवपुर-हुसैनाबाद गांव के पास एक लोडर वाहन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में दो महिलाओं सहित 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नौ घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।
दरअसल, भादर निवासी जोधा (27) लोडर वाहन से मंगलवार की रात 16 लोगों को लेकर कानपुर जा रहे थे। सभी लोग मजदूरी करने जा रहे थे। रात लगभग दो बजे वाहन शिवपुर हुसैनाबाद के आगे पहुंचा था कि बेकाबू होकर सड़क के नीचे गहरे खड्डे में जाकर एक पेड़ से टकरा गया। इससे वाहन सवार दो महिलाओं सहित 14 लोग घायल हो गए। घायलों द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। डायल 112 और प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने पुलिस के वाहनों से सभी घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद आशीष कुमार, चालक जोधा व बंगरा, पूनम, नन्द, गिरधारीलाल, विवेक, श्रीमती और संतकुमार को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। रंजीत, हर्षित, रामकमल, संजय, महेश को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि घटना लोडर (छोटा हाथी) के अनियन्त्रित हो जाने के कारण हुई है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।