यूपी पशुधन विभाग में टेंडर घोटाला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग में करोड़ों रुपए के टेंडर घोटाले में फंसे निलंबित डीआईजी अरविंद सेन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। जिस पर आज सुनवाई होगी। गिरफ्तारी से बचने के लिए निलंबित डीआईजी फरार चल रहे हैं।
जस्टिस विवेक ने आज सुनवाई के लिए किया सूचीबद्ध
जस्टिस विवेक चौधरी की बेंच ने मंगलवार को उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद अगली सुनवाई बुधवार को करने के निर्देश दिए। याची के अधिवक्ता संतोष कुमार यादव ‘वारसी’ ने बताया कि मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता मंजीत भाटिया उर्फ रिंकू की ओर से भी अधिवक्ता पेश हुए। जबकि सरकारी वकील ने भी मामले में निर्देश प्राप्त करने के लिए समय की मांग की। जिस पर कोर्ट ने मामले को पुनः बुधवार को सूचीबद्ध करने के आदेश दिए।
अरविंद सेन पर पीड़ित को डराने धमकाने का आरोप
अरविंद सेन पर आरोप है कि उन्होंने सीबीसीआईडी में बतौर एसपी रहते हुए पीड़ित को डराया, धमकाया और सादे पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बदले ठगों ने उन्हें मोटी रकम दी। मामले की जांच हुई तो आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उन्हें तलाश कर रही है।