उत्तर प्रदेशलखनऊ

आलमनगर-उतरेठिया बाईपास पर बनेगा पुल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ: राजधानी में आलमनगर-उतरेठिया रेलवे बाईपास की डबलिंग का काम तेज हो गया है। रेलवे इस 18 किलोमीटर लंबे बाईपास पर पुल बनाने का काम पांच नवंबर से शुरू होगा। इस कारण केसरीखेड़ा-पण्डितखेड़ा मार्ग चार दिसंबर तक बंद रहेगा।

चार दिसंबर तक रहेगा डायवर्जन आलमनगर-उतरेठिया बाईपासहोगा पुल का निर्माण।

रेलवे भविष्य में सर्कुलर ट्रेन चलाने और अमौसी से उतरेठिया होकर मल्हौर तक ट्रेनो के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय भेज चुका है। इसे देखते हुए ही आलमनगर उतरेठिया बाईपास के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीइओ वीके यादव ने दिए थे। इसे देखते हुए केशरीखेड़ा-पंडितखेड़ा मार्ग पर स्थित रेलवे ब्रिज नंबर 47 पर पुल का निर्माण पांच नवंबर से करेगा। जिस कारण कानपुर रोड से कृष्णा नगर, सिंधु नगर, ट्रैफिक पार्क, पारा रोड, केसरीखेड़ा होकर कलियां खेड़ा जाने वाला मार्ग चार दिसंबर तक बंद रहेगा। इसकी जगह लोग केसरीखेड़ा चुन्नीखेड़ा होकर जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button