श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ गंगाजल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ प्रयागराज महाकुंभ में 13 जनवरी को पहले अमृत स्नान पौष पूर्णिमा के लिए कानपुर व उन्नाव की टेनरियां शुक्रवार 10 जनवरी से बंद हो जाएंगी। चूंकि दूसरा अमृत स्नान अगले ही दिन मकर संक्रांति 14 जनवरी को है, इसलिए टेनरियां 10 से 14 तक लगातार यानी कुल पांच दिन बंद रहेंगी।यह निर्णय महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए किया है। प्रयागराज महाकुंभ इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह अमृत स्नान पड़ेंगे। चूंकि कानपुर व उन्नाव से गंगाजी का जल प्रयागराज पहुंचने में तीन दिन का समय लगता है इसलिए सभी छह प्रमुख स्नान से तीन दिन पहले से कानपुर व उन्नाव की टेनरियां बंद रहेंगी।

इनके बंद होने से गंदा व रंगीन पानी गंगा में नहीं जा सकेगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार से टेनरियां बंद करने का आदेश दे दिया है। बोर्ड के सदस्य सचिव संजीव कुमार ने बताया कि पौष पूर्णिमा के लिए 10 से 13 जनवरी तक टेनरियां बंद रहेंगी।इसके अलावा उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति स्नान के लिए 11 से 14 जनवरी तक टेनरियां बंद रहेंगी। मौनी अमावस्या स्नान के लिए टेनरी 26 से 29 तक बंद रहेंगी। वसंत पंचमी स्नान के लिए 31 जनवरी से तीन फरवरी, माघी पूर्णिमा स्नान के लिए नौ से 12 फरवरी व महाशिवरात्रि के अमृत स्नान के लिए 23 से 26 फरवरी तक टेनरियां बंद रहेंगी।