ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के तमाम दावों के बावजूद बृहस्पतिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सिर्फ बादलों की ही आवाजाही रही। हालांकि गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया जैसे कुछ पूर्वी इलाकों में बारिश हुई, लेकिन बाकी हिस्सों में लोग बारिश का इंतजार ही करते रहे। दिन भर लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। दिन में कानपुर- 37.9 डिग्री और वाराणसी 37 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहे। न्यूनतम तापमान की बात करें तो रात में गाजीपुर में 22 डिग्री, बस्ती में 23.5 और बरेली में 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक सुल्तानपुर में 51.2 मिमी, बलिया में 40.2 मिमी. और वाराणसी में 30.2 बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ के उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति पर खिसकने की वजह से बारिश की तीव्रता व क्षेत्रफल में बढोतरी के संकेत हैं। शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में बारिश हो जाने की वजह से उमस के कम होने की संभावना है। हालांकि यह राहत बहुत दिनों तक नहीं रहेगी। शनिवार से बारिश में कमी के आसार हैं।
इन इलाकों के लिए है भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर औरआसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।