उत्तर प्रदेशराज्य

गंगा एक्सप्रेस-वे किनारे किसानों की जमीन हो रही अधिग्रहित

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊ गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए किसान लगातार अपनी भूमि का बैनामा करा रहे हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन ने कुल 85.44 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किसानों से सीधे जमीन की खरीद कर किया। कुल 213 हेक्टेयर जमीन में 40 प्रतिशत जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया मेरठ में पूरी कर ली गई है। औद्योगिक गलियारे के लिए जमीन का अधिग्रहण करने में मेरठ जिला पहले नंबर पर है।

अधिग्रहण प्रक्रिया के अंतर्गत 825 किसानों से कुल 213 हेक्टेयर जमीन की खरीद की जाएगी। अभी तक 216 किसानों ने 57 बैनामे कराकर जिला प्रशासन को अपनी जमीन दे दी है। किसानों को कुल जमीन के बदले करीब 750 करोड़ रुपये के मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

शासन ने मुआवजे के लिए पहले 50 करोड़ और अब सप्ताह भर पहले 300 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। तहसीलदार शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एक माह से भी कम समय से 40 प्रतिशत जरूरी जमीन का अधिग्रहण दोनों गांवों में कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button