यूपी का मौसम: न्यूनतम तापमान में हुई मामूली बढ़त, गलन में कमी नहीं
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपूरे यूपी में शीतलहर का दौर चल रहा है। पुरवा हवा चलने के कारण तापमान में मामूली बढ़त देखी जा रही है। पर, गलन में कोई कमी महसूस नहीं की जा रही है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि 20 जनवरी से फिर से पारे में क्रमिक गिरावट आने लगेगी।बृहस्पतिवार को बाराबंकी, कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, बलिया व चुर्क सहित कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाराबंकी में बुधवार के आठ डिग्री सेल्सियस की तुलना में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, कानपुर में 5 से बढ़कर 7.1 और वाराणसी में 8 से बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसी तरह दिन के पारे में भी दो डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि हुई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कोहरा घटा है लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। लखनऊ, हरदोई, कानपुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, चुर्क, प्रयागराज, बरेली, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा और अलीगढ़ में अत्यधिक गलन भरे दिन मौसम केंद्र पर रिकॉर्ड हुए हैं। यह स्थिति अभी बनी रहेगी। वहीं, कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है।
इन जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास घना कोहरा छाए रहने के आसार है। हालांकि प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।
इन जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास घना कोहरा छाए रहने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।