उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में क‍िसानों को स‍िंचाई के ल‍िए कब से म‍िलेगी मुफ्त ब‍िजली

स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा पूरा करने के लिए भले ही अनुपूरक बजट में 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, लेक‍िन किसानों को इसका लाभ एक अप्रैल 2023 से ही मिलेगी। इससे पहले 31 मार्च 2023 तक का किसानों का जो भी बकाया है उसे एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के जरिए समायोजित कराया जाएगा।विधानसभा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के लिए अनुदान के रूप में 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर ली है। किसानों को मुफ्त बिजली देने पर आने वाले खर्च को इस धनराशि से प्रतिपूर्ति की जाएगी।

कि‍सानों के ह‍ितों का पूरी तरह ध्‍यान रख रही सरकार’

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों का पूरी तरह से ध्यान रख रही है। राज्य सरकार ने जो वादा दिया था कि उसे पूरा कर रही है। जिसने बिल जमा कर दिया है उसे सरकार वापस कराएगी।न्होंने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में मैं नया हूं और सीखने का प्रयास कर रहा हूं किंतु किसी परिवारवाद के कारण यहां नहीं आया हूं। इस पर सपा सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सपा सदस्यों ने कहा कि हम लोग तो जनता के द्वारा चुनकर आए हैं किंतु आप तो कृपा से आएं हैं। यही परिवारवाद है। भाजपा के सदस्यों ने भी शोर-शराबा किया। शोर-शराबे के बीच मंत्री ने अपनी बात रखी।

Related Articles

Back to top button