उत्तर प्रदेशलखनऊ
पीएम मोदी जी के जन्मदिन की तयारिया जोरो से शुरू
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वां जन्म दिवस रविवार (17 सितंबर) को है। इससे एक दिन वाराणसी शहर भर में कई आयोजन हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर में विशेष अनुष्ठान कर पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। भाजपा ओबीसी मोर्चा काशी क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक, यज्ञ, हवन और पूजन- अर्चन किया।
पीएम मोदी के दिर्घायु और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का आशीर्वाद मांगा। सभी के हाथों में पीएम मोदी का पोस्टर था। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व आमजन को फल व मिष्ठान वितरण कर खुशी वयक्त किया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल, सोमनाथ विश्वकर्मा, दीपक आर्या और ओम प्रकाश यादव बाबू समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।