उत्तर प्रदेशलखनऊ

तीन मंजिल का होगा मंदिर, 161 फिट होगी ऊंचाई

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:श्रद्धालुगण कृपया ध्यान दें…राममंदिर का निर्माण वंशीपहाड़पुर के लाल पत्थरों से हो रहा है। राममंदिर 161 फीट ऊंचा व तीन मंजिला होगा। हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट होगी। पांच गुंबद होंगे। मंदिर में तीन तरह के पत्थरों का इस्तेमाल हो रहा है। निर्माण में लोहे का प्रयोग नहीं हो रहा है। मंदिर की परिधि में 800 मीटर लंबा परकोटा बन रहा है। परकोट में भी छह मंदिर बनेंगे। मंदिर एक हजार साल तक सुरक्षित रहेगा। दिसंबर तक मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो जाएगा। आपकी अयोध्या यात्रा शुभ हो…जय श्रीराम…।

यह उद्घोषणा रामजन्मभूमि के दर्शनमार्ग पर लगातार की जा रही है। रामजन्मभूमि में प्रवेश करते ही यह ध्वनि सुनाई देने लगती है। अमूमन इस तरह की उद्घोषणा रेलवे स्टेशनों पर की जाती है। अब इसी तर्ज पर रामजन्मभूमि में भी ध्वनि प्रसारक यंत्र के जरिये रामलला के दर्शनार्थियों को मंदिर निर्माण की विशेषता व प्रगति बताई जा रही है। हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग लगातार यह प्रसारण किया जा रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से यह व्यवस्था कराई गई है, जिससे रामलला के दर्शनार्थियों को मंदिर की विशेषता व प्रगति की जानकारी मिल सके। रंगमहल बैरियर से रामलला के दर्शनार्थी प्रवेश करते हैं, फिर चेकिंग के बाद जैसे ही दर्शनमार्ग की ओर बढ़ते हैं, श्रद्धालुगण कृपया ध्यान दें…,प्लीज अटेंशन…का प्रसारण सुनाई देने लगता है। यह प्रसारण रामलला के गर्भगृह तक भक्तों को सुनाई देता है।

Related Articles

Back to top button