वंदे भारत से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:गोरखपुर रेलवे स्टेशन से आज शुक्रवार को एक तरफ पीएम मोदी जहां गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ रविवार से चलने वाली वंदे भारत के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। 9 जुलाई से यह ट्रेन चलेगी। ऐसे में रविवार को शेड्यूल जारी होते ही इस ट्रेन के चेयरकार में जहां 100 से अधिक टिकटों की बुकिंग हुई। वहीं, ई-क्लास में 15 सीटें गुरुवार की शाम 7 बजे तक बुक हो गईं थीं।

निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6.05 पर रवाना होकर 8.15 पर अयोध्या और 10.15 पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से शाम 5.15 पर रवाना होकर रात 9.13 पर अयोध्या और रात 11.25 पर गोरखपुर पहुंचेगी। मनकापुर में सिर्फ ऑपरेशनल स्टापेज दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन यानी कि रविवार से शुक्रवार तक चलेगी। जबकि, शनिवार को मेंटेनेंन्स की वजह से यह ट्रेन नहीं चलेगी।