उत्तर प्रदेशराज्य

दो बार भारत का दौरा कर सकते हैं राष्ट्रपति बाइडन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:इतिहास में पहली बार होगा कि लगातार दो वर्षों तक अमेरिका के राष्ट्रपति भारत का दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सितंबर, 2023 में जी-20 की शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली तो आएंगे ही लेकिन उनके वर्ष 2024 में भी भारत आने की सूरत बन गई है।

दरअसल, अगले साल क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में ही होना है और उसमें भी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के भारत आने की पूरी संभावना है। जो बाइडन से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी, 2020 में भारत का दौरा किया था। ट्रंप से पहले जनवरी, 2015 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की यात्रा की थी। ओबामा अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जिन्होंने दो बार भारत की यात्रा (पहली यात्रा वर्ष 2010 में) की थी। अगर सब ठीक रहा तो राष्ट्रपति बाइडन इस रिकार्ड की बराबरी करेंगे।

Related Articles

Back to top button