उत्तर प्रदेशराज्य

योगी आदित्यनाथ का निर्देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक होने का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव और उपचार के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लखनऊ, वाराणसी, मेरठ व मथुरा में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए खास जोर दिया है।

बुधवार को लोकभवन में उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लखनऊ, वाराणसी, मेरठ व मथुरा के जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए कोविड-19 पर काबू पाने के बारे में उनका मार्गदर्शन करें। कोविड-19 को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक कांटैक्ट ट्रेङ्क्षसग की जाए। इसके लिए सर्विलांस टीम पूरी सक्रियता से काम करे। कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा सक्रियता से कार्य करे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक होने का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव और उपचार के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआइ, केजीएमयू तथा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आइसीयू के बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती, तब तक कोई ढिलाई न बरती जाए। इस मूल मंत्र के तहत ही भविष्य में भी कोरोना से जंग जारी रहेगी। 15 अक्टूबर यानी गुुरुवार को वल्र्ड हैंड वॉश डे का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग व शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

किसानों को 72 घंटे में हो जाए भुगतान, कीमतों को काबू करें डीएम : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान क्रय केंद्रों को पूरी सक्रियता से संचालित करते हुए किसानों की अधिक से अधिक उपज की खरीदने के लिए कहा। किसानों को सभी सहूलियतें उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि धान बेचने वाले सभी किसानों के खाते में 72 घंटे के अंदर भुगतान की धनराशि भेज दी जाए। सब्जी व दालों के दाम को नियंत्रित करने के लिए सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में प्रभावी कार्यवाही करें।

Related Articles

Back to top button