शासन ने कारागार विभाग को जारी किया बजट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बंदियों की दशा सुधारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया था। जेलों में क्षमता से ज्यादा बंदियों की संख्या है। अधिक संख्या देखते हुए सरकार ने फैसला लिया था कि 11 जिलों में नई जेलों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने कारागार विभाग को बजट जारी कर दिया है। प्रदेश में एक केंद्रीय जेल का निर्माण भी होगा। वहीं 9 जिलों में दूसरी जेल का निर्माण होगा। कुछ जिलों की जेल में बैरक संख्या भी बढ़ाई जाएगी।अमेठी, महोबा, कुशीनगर, चंदौली, औरैया, हाथरस, हापुड़, संभल, अमरोहा, भदोही, शामली में नई जेल बनेगी।
क्षमता से दोगुना है बंदी
एक आकलन के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश की 74 जेलों में क्षमता से लगभग दोगुणा एक लाख 18 हजार से अधिक बंदी निरुद्ध हैं। जेलों की ओवरक्राउडिंग का मुद्दा लंबे समय से उठता रहा है और इस समस्या को दूर करने के लिए कसरत जारी है। वर्तमान में प्रदेश की 74 जेलों की क्षमता करीब 62281 बंदियों की है, जबकि इनमें लगभग एक लाख 18 हजार से अधिक बंदी निरुद्ध हैं। ऐसे में जेलों में ओवरक्राउडिंग की समस्या को दूर करना आसान नहीं है।