उत्तर प्रदेशराज्य

75 जिलों में कोविड मॉक ड्रिल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:UP के सभी चिकित्सा संस्थानों, सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मंगलवार को कोविड की व्यवस्थाओं को परखने के मकसद से मॉक ड्रिल किया जाएगा। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बताया कि मंगलवार को प्रदेशभर में मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों को परखा जाएगा। उन्होंने कहा- कोरोना फिलहाल प्रदेश में नियंत्रित हैं, पर हम हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मॉक ड्रिल के जरिए सभी सेवाओं की एक्टिवनेस को चेक किया जाएगा।

अलर्टनेस को किया जाएगा चेक
ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में कोविड केस आने पर कैसे उसे भर्ती किया जाए। सभी आपातकालीन व्यवस्था दुरुस्त होकर मरीज के उपचार में लगाई जा सके। इसी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। PM मोदी की पहल पर इसको प्रदेशभर में अमल में लाया जा रहा है।अस्पतालों में कोविड वार्ड में मिलने वाली सुविधाओं के अलावा ऑक्सीजन की उपलब्धता और डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ समेत सभी मूलभूत सुविधाओं को निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के तहत परखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button