उत्तर प्रदेशराज्य

अवनीश अवस्थी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी के करीबी माने जाने वाले IAS अवनीश अवस्थी बुधवार को रिटायर हो चुके हैं। नौकरशाही में अवनीश के एक्सटेंशन को लेकर अटकलें थीं। मगर, उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिल पाया। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब अवनीश अवस्थी का क्या होगा? खबर है कि भले ही उनको केंद्र ने एक्सटेंशन न दिया हो। मगर, सीएम योगी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। इसकी वजह है, 2017 में केंद्र से यूपी आए अवनीश अवस्थी लगातार योगी सरकार के एजेंडे पर काम कर रहे थे।

सीएम के चीफ एडवाइजर या UPEIDA के चेयरमैन बनाए जा सकते हैं

सीएम के मुख्य सलाहकार या यूपीडा के चेयरमैन बन सकते हैं
सूत्रों की मानें, तो सीएम ने अवनीश अवस्थी के लिए पहले से ही जिम्मेदारी तय कर रखी है। उनको सीएम का चीफ एडवाइजर बनाया जा सकता है। दूसरा ऑप्शन, यूपीडा के चेयरमैन बनाने का है। यूपी में दो एक्सप्रेस-वे बनाने में अवनीश अवस्थी की अहम भूमिका रही है। तीन एक्सप्रेस-वे अभी भी पाइप-लाइन में हैं। ऐसे में उनको यूपीडा की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button