उत्तर प्रदेशराज्य

पुलिस के डर से लिखा- मकान बिकाऊ है

स्वतंत्रदेश लखनऊ:लखनऊ में PAC सिपाही के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसको दबंग के साथ पुलिस विभाग के लोग ही परेशान कर रहे हैं। हर दिन उस पर झूठा केस दर्ज किया जाता है। इस वजह से मेरा परिवार मानिसक रुप से परेशान हो गया है। इस वजह से मैंने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा दिया है।बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकुर गांव निवासी रामदास प्रजापति PAC 2वीं वाहिनी में सिपाही है। वर्तमान समय में वह सीतापुर में तैनात है। लखनऊ में उनकी पत्नी पुष्पा दो बेटों के साथ रहती है। शनिवार को पुष्पा ने घर के बाहर बोर्ड लगाया। जिस पर लिखा है कि ‘पुलिस और अपराधियों के डर से यह मकान बिकाऊ है’। पुष्पा का आरोप है कि बजरंग सिंह और उनके गुर्गे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। स्थानीय पुलिस उनके साथ मिली है। दबंगों के इशारे पर पुलिस उसके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमें दर्ज करती जा रही है।

PAC के सिपाही ने घर के बाहर लगाया बोर्ड

पुलिस बोली- अधिकारियों को गालियां देता है सिपाही

बिजनौर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार का कहना है कि रामदास का परिवार आए दिन पड़ोसियों से मारपीट करता है। लोगों की शिकायत पर पुलिस जाती है तो उन्हें गालियां देता है। सिपाही के खिलाफ कोर्ट में एससीएसटी का तीन मुकदमा भी चल रहा है। कोर्ट की नोटिस लेकर कई बार सीओ खुद उसके घर गए। रामदास ने सीओ से भी गाली गलौज किया। उनका कहना है कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए घर के सामने बोर्ड लगाया है।

Related Articles

Back to top button