उत्तर प्रदेशलखनऊ

अंसल ग्रुप पर ईडी का शिकंजा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय ने रियल एस्टेट कंपनी अंसल एपीआई के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत कंपनी के निदेशकों और अधिकारियों के विषय में जानकारी भी जुटाना शुरू कर दी है। कंपनी के खिलाफ लखनऊ में हजरतगंज, गोमतीनगर, पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी और विभूतिखंड में करीब 130 मामले दर्ज हैं।

ईडी ने अंसल ग्रुप के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया है। ईडी उसका और उससे जुड़े लोगों का ब्यौरा जुटा रही है।

लखनऊ कमिश्नरेट और यूपी रेरा से मांगा गया अंसल का ब्यौरा

ईडी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से अंसल ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ लखनऊ के थानों में दर्ज सभी मुकदमों की डिटेल मांगी है। साथ की यूपी रेरा यानी उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी और लखनऊ विकास प्राधिकरण अंसल ग्रुप की प्रापर्टी और शिकायतों का लिस्ट तलब की है।अंसल ग्रुप के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ के विभिन्न थानों में जमीन और फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जिसके बाद 29 सितंबर 2019 को प्रणव अंसल के फ्लाइट संख्या आई 161 से लंदन जाने वाला था। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों ने उसको पकड़ पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद लखनऊ पुलिस गिरफ्तार कर शहर ले आई थी। उसके खिलाफ पिछले दिनों दिल्ली में भी ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Related Articles

Back to top button