यूपी में कोरोना के एक्टिव केस
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में कोरोना की रफ्तार में लगातार तेजी देखी जा रही है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में 258 नए संक्रमण के मामले सामने आएं है। वही रिकवर होने वाले महज 80 रहे। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 390 हो गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर से आएं रहे है। यहां 58 पॉजिटिव मरीज मिले है। वही लखनऊ में 57, गाजियाबाद में 22, कानपुर में 7, प्रयागराज में 2 और वाराणसी में 12 नए केस मिले।
सोमवार को आई रिपोर्ट में राजधानी में 57 नए लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। संक्रमितों में 27 महिला और 30 पुरुष है। इस दौरान 13 रिकवर भी हुए। लखनऊ में सबसे ज्यादा चिनहट में लोग संक्रमित मिले हैं। यहां 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जबकि सिल्वर जुबली इलाके में 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रेड क्रॉस में 9, अलीगंज में 6, इन्दिरा नगर में 6, आलमबाग में 3, सरोजनीनगर में 4, एनके रोड में 2 और टुडियागंज में 2 लोग पॉजिटिव मिले है।