उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री योगी का आज से तीन दिन का दौरा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। लखनऊ में अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर जनता दर्शन में लोगों का दर्द तथा तकलीफ सुनने के बाद अपनी कोर टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण काल के दौरान 20 अप्रैल 2020 को पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन करने अपने पैतृक गांव नहीं जा सके थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। दोपहर करीब 2:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। जहां पर उनका स्वागत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर जाएंगे। जहां से उनका महायोगी गुरु गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय, विथ्याणी जाने का कार्यक्रम है। महायोगी गुरु गोरक्षनाथ कालेज में वह ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ महराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का अपने मूल गांव पंचुर जाने का कार्यक्रम है।

Related Articles

Back to top button