भारत और अमेरिका को बनाया शिकार
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2,527 नए केसेस और 33 मौतें दर्ज की गईं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देश में तेजी से फैलते संक्रमण के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट का हाथ है। जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक BA.2.12.1 के डिटेक्ट होने की पुष्टि नहीं की है, वहीं धीरे-धीरे वैज्ञानिक इस सब-वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

कोरोना का वैरिएंट ओमिक्रॉन है, ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 है और BA.2 का सब वैरिएंट BA.2.12.1 है। यानी, ये भी ओमिक्रॉन की फैमिली का सदस्य ही है। हाल ही में अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ) ने न्यूयॉर्क समेत कुछ शहरों में ओमिक्रॉन के BA.2.12.1 और BA.2.12 सब-वैरिएंट्स मिलने की पुष्टि की है।मनी कंट्रोल से बात करते हुए वैज्ञानिकों ने बताया कि नया सब वैरिएंट काफी ज्यादा संक्रामक है और कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों पर दोबारा अटैक करने में सक्षम है।