उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के ऊर्जा मंत्री का निर्देश

 स्वतंत्रदेश , लखनऊ:ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप प्रदेश के हर क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए। सभी अधिकारी विद्युत व्यवस्था की प्रभावी मानीटरिंग के लिए रात्रि पेट्रोलिंग करें। अफसर व कार्मिक अपना मोबाइल चालू रखें, जिससे विद्युत शिकायतों आदि की सूचनाएं उन्हें समय से मिल सके और शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एक्शन मोड में हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि गर्मी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में प्रदेशवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति की जाए, इसके लिए वितरण निगमों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्तर से लगातार मानीटरिंग करें। विद्युत आपूर्ति में यदि कहीं कोई स्थानीय स्तर पर समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में ठीक कर लिया जाए, इसकी व्यवस्था के लिए पूर्व में ही आवश्यक गैंग व सामग्री की उपलब्धता रहे। उन्होंने कहा कि इधर बिजली के तारों के टूटने की वजह से फसलों के नुकसान की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ने की वजह से इसके क्षतिग्रस्त व फूंकने की समस्याओं से निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है।

Related Articles

Back to top button