उत्तर प्रदेशराज्य

दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम झोंकेगे लखनऊ में ताकत

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी की नौ विधानसभा सीटों पर प्रचार 21 फरवरी की शाम को बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि 23 फरवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह वोटरों से कर रहे हैं। राजधानी में माहौल आप के पक्ष में ज्यादा नहीं है। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत अन्य अन्य नेता शीघ्र लखनऊ आने वाले हैं। उनका चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय हो चुका है। वह दिल्ली मॉडल बताकर वोटरों को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे।

21 फरवरी की शाम पांच बजे के आसपास प्रचार प्रसार राजनीतिक दलों का थम जाएगा। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, मंत्री इमरान हुसैन, राखाी बिरला, सोमनाथ भारती सहित पंजाब मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार व सांसद भगवंत मान राजधानी की नौ विधानसभा में सात पर प्रचार प्रसार करने आ रहे हैं। इनमें मलिहाबाद से प्रत्याशी मिला नहीं और बीकेटी से पर्चा खारिज हो गया। ऐसे में सात विधानसभा सीटों पर आप ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। आप के प्रत्याशी प्रमुख राजनीतिक दलों के वोट काटने का काम फिलहाल कर रहे हैं। डोर टू डोर मीटिंग में आप अन्य राजनीतिक दलों पर हावी है, लेकिन मतदाता इससे कितना प्रभावित होते हैं, यह तो दस मार्च के परिणाम ही बताएंगे। वहीं अलग अलग विधानसभा चुनाव में किस्मत अजमा प्रत्याशी भी कहते हैं कि अगर स्टार प्रचारक थोड़ा पहले आते तो विधानसभा में संघर्ष करने में और मजा आता, लेकिन 21 फरवरी को कैसे क्या होगा और कौन कौन सी विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री जा पाएंगे या नहीं, इसको लेकर प्रत्याशियों में संशय है।

Related Articles

Back to top button