उत्तर प्रदेशराज्य

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय कर्मियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि देय हो गई है। सरकार ने इसका एलान भी कर दिया है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष 2001 के अनुसार दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है। इससे सूचकांक 361 अंक हो गया है। महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है। इस औसत सूचकांक पर 34.04 प्रतिशत महंगाई भत्ता बनता है। किंतु महंगाई भत्ता पूर्णांक में ही देय होता है, अत: जनवरी 2022 से कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय हो गया है।

 केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है। 

दशकों से महंगाई भत्ता की सटीक गणना करने वाले एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी बताते हैं कि 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है। ऐसे में जनवरी 2022 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता अतिरिक्त देय होगा। बताया कि सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित मूल वेतन एवं मूल पेंशन पर महंगाई भत्ता देय होगा। इससे लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मी तथा 65 पेंशनर लाभांंवित होंगे। इनके अलावा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मी व पेंशनरों को भी लाभ मिलेगा। इस महंगाई भत्ता का भुगतान अप्रैल या उसके बाद किया जाएगा। अगली गणना जुलाई में की जाएगी। मार्च 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को फ्रीज कर दिया गया था। जुलाई 2021 में सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया। इसके बाद 7वां वेतनमान प्राप्त कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में सीधे 11 फीसद की बढ़ोतरी की गई।

Related Articles

Back to top button