उत्तर प्रदेशलखनऊ
नौ उम्मीदवारों का किया एलान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तीसरे चरण के उम्मीदवारों में नौ नाम का एलान किया है। अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रोशन लाल वर्मा को दिया है। रोशन लाल वर्मा भाजपा से मौजूदा विधायक रहे है।
नवाबगंज (बरेली) — भगवत सरन गंगवार। फरीदपुर (बरेली) –विजय पाल। आंवला (बरेली)- आर के शर्मा। भोजीपुरा (बरेली)- शहजिल इस्लाम। कटरा विधानसभा (शाहजहांपुर) से राजेश यादव। तिलहर सीट (शाहजहांपुर) से स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी रोशन लाल वर्मा । पुवायां क्षेत्र विधानसभा (शाहजहांपुर) से उपेंद्र पाल। जलालाबाद विधानसभा से (शाहजहांपुर) से नीरज मौर्या । ददरौल विधानसभा क्षेत्र (शाहजहांपुर) – से राजेश वर्मा।