वकील के घर से लाखों की चोरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के PGI इलाके में रहने वाले एक वकील के घर सोमवार रात लाखों की चोरी हो गई। पीड़ित महज 2 घंटे के लिए परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी बीच चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने पड़ोसी पर शक जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है।
सद्गुरुपुरम निवासी वकील मनोज कुमार के मुताबिक सोमवार रात वह पत्नी और 2 बेटियों के साथ रात 10 बजे कानपुर रोड पर एक आयोजन में गए थे। रात करीब 12 बजे लौटे, तो मेन गेट का ताला लगा था। लेकिन अंदर कमरों के ताले टूटे पड़े थे। अलमारियों का सारा सामान बिखरा था।
उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे 2.25 लाख रुपए, तीन लाख के जेवर और बेटियों के गुल्लक से करीब 11 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित के मुताबिक 112 पर सूचना देने पर पुलिस आई और छानबीन करके लौट गई। मंगलवार को उन्होंने PGI थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।