गौरवमयी गान पर इतरा उठी अयोध्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: बुधवार को रामनगरी अपनी विरासत पर मुग्ध नजर आई और गौरवमयी विरासत का गान साकेत महाविद्यालय से निकली झांकियों ने किया। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर रिषकेश उपाध्याय व विधायक वेद गुप्त की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर झांकियों को रवाना किया। झांकियों में प्रभु राम के विभिन्न रूप लोगों को मंत्र मुग्ध करते रहे। आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा और हर हर महादेव के साथ जय सियाराम जय श्री राम के नारों से राम नगरी गुंजायमान हो गयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे रामनगरीः वर्ष 2017 में सूबे में भाजपा सरकार बनी है। अयोध्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगाव जगजाहिर है। सीएम योगी पिछले चार वर्षों से लगातार दीपोत्सव के लिए अयोध्या पहुंचते हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी योगी आदित्यनाथ रिकॉर्ड 12 लाख दीयों से नया कीर्तिमान रचने रामनगरी पहुंच चुके हैं। उधर, झांकियों पर लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा की।