यूपी में नदियों के किनारे बसे शहरों का होगा सुनियोजित विकास
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रदेश सरकार अब नदियों के किनारे बसे शहरों का सुनियोजित विकास करने जा रही है। इसके लिए सरकार मास्टर प्लान तैयार करवा रही है। इसमें नदियों के किनारे बसे 32 शहरों में रिवर फ्रंट विकसित कर उन्हें खूबसूरत बनाया जाएगा।
योगी सरकार इनके जरिये पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। दरअसल, केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत प्रदेश के 59 शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। यह जिम्मेदारी नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को दी गई है।अमृत योजना के तहत नदियों के किनारे का विकास कराया जाना है। इस आधार पर प्रदेश की छोटी-बड़ी नदियों के किनारे बसे शहरों में अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर रिवर फ्रंट विकसित होंगे। नवंबर तक मास्टर प्लान को अंतिम रूप मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के 32 शहर छोटी-बड़ी नदियों के किनारे बसे हैं।