उत्तर प्रदेशराज्य
अब नहीं होगी आक्सीजन की किल्लत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में गुरुवार को पीएम केयर्स फंड की मदद से स्थापित किए गए 124 आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। धर्मनगरी ऋषिकेश में देश भर के 35 आक्सीजन प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किए जाने के साथ ही उप्र में भी कार्यक्रम आयोजित कर इन सभी आक्सीजन प्लांट को शुरू किया गया।
विभिन्न मेडिकल कालेज व अस्पतालों में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रदेश में कुल 525 आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने हैं और इसमें से अब तक कुल 464 शुरू हो चुके हैं।