उत्तर प्रदेशलखनऊ

हैदराबाद और राजस्थान में जंग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 14वां सीजन अब अपने चरम पर है, जहां टीमें प्लेआफ की रेस में बने रहने के लिए जीत से कम कुछ भी नहीं चाह रही हैं। ऐसा ही एक मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रायल्स के बीच खेला जाएगा। राजस्थान के पास जहां प्लेआफ की रेस में बने रहने और अंकतालिका में ऊपर जाने के मौका होगा, जबकि हैदराबाद की टीम प्लेआफ की रेस में बने रहना चाहेगी। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

राजस्थान रायल्स की टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी जबकि हैदराबाद को प्लेआफ की रेस में बने रहने के लिए जीतना जरूरी है।

बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो टीम ने अपना कप्तान भी बदल दिया है, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल सकी है। वहीं, राजस्थान के खिलाफ माना जा रहा है कि कप्तान केन विलियमसन पूर्व कप्तान डेविड वार्नर के स्थान पर जेसन राय को मौका दे सकते हैं, जबकि केदार जाधव की जगह युवा प्रियम गर्ग को मौका मिल सकता है। हैदराबाद ने पिछले मैच में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसको लेकर सवाल खड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button