काकोरी में दो बाइक सवार युवकों की टेंपो की टक्कर से मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक गुरुवार देर रात बरसात रुकने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। एक बाइक पर सवार दो लोगों की टेंपो से आमने-सामने भिड़ंत होने से मौत हो गई। वहीं एक युवक की बाइक खराब ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिससे सिर में गंभीर चोट आने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार सुबह दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनकी शिनाख्त की।
काकोरी इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात बाइक से घर लौटते वक्त काकोरी ठंडी सड़क के पास बाइक सवार काकोरी कठिमरा निवासी तिलक यादव (24) और भट्ठा चोला निवासी शुभम तिवारी (23) की टेंपो की टक्कर से मौत हो गई। उसके कुछ ही दूरी पर खड़े खराब ट्रक से टकराने से भट्ठा टोला के ही सोनू रावत (24) की मौत हो गई। तीनों की पहचान उनके पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजों से हुई। उनके परिजनों को सिपाही भेजकर सूचना दी गई। टेंपो चालक और ट्रक चालक के विषय में जानकारी की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।